Hindi, asked by HARSH28223, 9 months ago

नाव किनारे लगना मुहावरे का मतलब सहित वाक्य प्रयोग।

Answers

Answered by shishir303
5

नाव किनारे लगना मुहावरे का अर्थ इस प्रकार है....

मुहावरा ► नाव किनारे लगना।

अर्थ ►किसी कार्य की पूर्ति होना, किसी लक्ष्य तक पहुँच जाना।

वाक्य प्रयोग ► रमन पढ़ाई में बेहद कमजोर था, उसके माता-पिता ने ट्यूशन आदि लगाकर पूरा प्रयत्न किया कि वो परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाये और उसकी नाव किनारे लग जाये।

वाक्य प्रयोग-2 ►मोहन की पढ़ाई पूरी होने के बाद उसके माता-पिता यही दुआ करने लगे कि उसे शीघ्र ही नौकरी मिल जाये और उसकी जिंदगी की नाव किनारे लग जाये।

Explanation:

मुहावरे उन वाक्यो या वाक्यांशों को कहते हैं, जो अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों। वाक्य में प्रयोग होते समय मुहावरा लिंग, वचन, कारक आदि के अनुसार अपना स्वरूप बदल लेता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

मुहावरों से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

दो नाव पर पैर रखना विथ सेंटेंस एंड मीनिंग

https://brainly.in/question/11240232

═══════════════════════════════════════════

रंग जमाना का मुहावरा अर्थ क्या होगा

https://brainly.in//question/11951606

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by dikshaverma4you
7

मुहावरे

मुहावरा :- "नाव किनारे लगना"

मुहावरे का अर्थ :- कार्य पूरा होना/सफलता प्राप्त करना।

मुहावरे का वाक्य में प्रयोग :-

  • भगवान श्री कृष्ण ने अपने मित्र सुदामा की दरिद्रता दूर करके उसकी जीवन रूपी नाव किनारे लगा दी

  • नितिन ने कड़ी मेहनत के बाद आई.ए.एस की परीक्षा उतीर्ण करके आखिरकार अपनी नाव किनारे लगा दी

  • भारत सरकार ने धारा 370 हटा कर कश्मीर की नाव किनारे लगा दी
Similar questions