Hindi, asked by hirevinod4, 2 months ago

'नींव का पत्थर पाठ के आधार पर बताइये कि रानी लक्ष्मीबाई ने क्यों कहा कि सैनिकों के लिए शुभ-अशुभ कुछ नहीं
होता।
(5)​

Answers

Answered by shishir303
10

¿ 'नींव का पत्थर पाठ के आधार पर बताइये कि रानी लक्ष्मीबाई ने क्यों कहा कि सैनिकों के लिए शुभ-अशुभ कुछ नहीं  होता।

✎... ‘नींव का पत्थर’ पाठ के आधार पर रानी लक्ष्मीबाई ने अपने सैनिकों से ‘शुभ-अशुभ कुछ नहीं होता’ इसलिए कहा क्योंकि स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ना और अपने देश को आजाद कराना  हमारा कर्तव्य है, और कर्तव्य की पूर्ति के लिये कोई शुभ-अशुभ मुहूर्त नही देखा जाता। ये एक पवित्र कार्य है, किसी भी पवित्र कार्य को करने के लिये हमेशा तत्पर रहना चाहिए। ये जब मन में इच्छा हो तभी पवित्र कार्य की शुरुआत की जा सकती है। किसी अच्छे उद्देश्य के लिए कभी भी उसकी शुरुआत की जा सकती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

झाँसी के राजा की मृत्यु के बाद कौन खुश हुआ ?

https://brainly.in/question/30568239

कविता की दूसरी पंक्ति में भारत को 'बूढा' कहकर और उसमें 'नयी जवानी'  आने की बात कहकर सुभद्रा कुमारी चौहान क्या बताना चाहती हैं?

https://brainly.in/question/32690059

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions