Hindi, asked by ashu5742, 9 months ago

'नाव' किसे कहा गया है?
(A) संसार को
(C) दौलत को
(B) घर-बार को
(D) जीवन को।​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (D) जीवन को।​

स्पष्टीकरण ⦂

नाव जीवन को कहा गया है। कवियत्री ललद्यद जीवन को नाव कहती हैं, जिसे इस जीवन रूपी नाव को संसार रूपी भवसागर से पार लगाना ही के लिए ईश्वर की भक्ति का सहारा लेना पड़ता है। जब परमात्मा में ध्यान पूरी तरह से रम जाता है तो यह जीवन रूपी नाव संसार रूपी भवसागर से आसानी से पार हो जाती है। यदि  ईश्वर का ध्यान नहीं करेंगे तो जीवन रूपी इस नाव को पार लगाना बेहद मुश्किल होगा।

Similar questions