Hindi, asked by pushpakumari1748, 6 months ago

नैव का संधि विच्छेद​

Answers

Answered by TheLeukocytes
16

Answer:

ना + एव (वृध्दि सन्धि) ....

Answered by munnahal786
0

Answer:

नैव का संधि विच्छेद​ : ना + एव (वृध्दि सन्धि)

Explanation:

दो वर्ण जब मिलते हैं तो उनसे एक विकार उत्पन्न होता है जिससे अर्थ में बदलाव आ जाता है, उसी विकार और बदलाओ को संधि कहते हैं I फिर जब इस मेल को अलग अलग पदों में बाँट देते हैं उनके अर्थो के अनुसार तो उसे संधि विच्छेद कहते हैं I

नैव का संधि विच्छेद :

नैव  = ना + एव (वृध्दि सन्धि)

ऐ   = आ + ए

वृद्धि संधि के अंतर्गत संधि करते समय जब अ, आ के बाद (ए, ऐ) आए तो ' ऐ' बनता है और जब अ, आ के बाद (ओ, औ) आए तो 'औ' बनता है, उसे वृधि संधि कहते हैं।

दिए गए उद्धरण में नैव में वृद्धि संधि होगी  क्यूंकि आ के बाद ए आया है और वो बदलकर ऐ हो गया I इसमें उद्धरण में ए  के आ से मिलने पर  ऐ बन गया है I

Similar questions