नौवीं कक्षा के अपने परिणाम की चर्चा करते हुए दो मित्रों की बातचीत संवाद शैली में लिखिए?
Answers
नौवीं कक्षा के अपने परिणाम की चर्चा करते हुए दो मित्रों की बातचीत संवाद शैली में लिखिए?
मित्र 1 : राम तुम्हारा नौवीं कक्षा का परिणाम कैसा रहा ?
मित्र 2 : मेरा तो अच्छा रहा , तुम बताओ ?
मित्र 1 : मेरा भी अच्छा रहा , मैं भी पास हो गया हूँ |
मित्र 2 : दोनों के लिए बहुत ख़ुशी की बात है |
मित्र 1 : मुझे तो डर लग रहा था , इस बार कि परिणाम कैसा आएगा |
मित्र 2 : डर क्यों ?
मित्र 1 : डर इसलिए , क्योंकि इस बार ऑनलाइन पढ़ाई हुई थी और परीक्षा भी ऑनलाइन हुई थी इसलिए |
मित्र 2 : हाँ वो तो है , बात है इस बार पढ़ाई अलग थी |
मित्र 1 : स्कूल में पढ़ाई करने में मजा आता था , ऑनलाइन में कुछ खास मजा नहीं आता |
मित्र 2 : अब हम दसवीं कक्षा में हो गए है , कैसा लग रहा है |
मित्र 1 : मुझे तो बहुत अच्छा लग रहा है , हमें बहुत मेहनत करनी है |
मित्र 2 : दसवीं बोर्ड की कक्षा होती है , हमें अच्छे नंबर लाने है |