Hindi, asked by siyaramsaini8949, 2 months ago

निविदाएं कितने प्रकार की होती है

Answers

Answered by shishir303
0

¿ निविदाएं कितने प्रकार की होती है ?

✎... निविदाएं चार प्रकार की होती हैं...

  • एकल निविदा
  • सीमित निविदा
  • खुली निविदा
  • वैश्विक निविदा

एकल निविदा : ये निविदा एकल स्तर पर निकाली जाती है, अर्थात जो निविदा एक निश्चित वेंडर को ही निकाली जाये और वेंडर से एक ही निविदा एकत्रित की जाए तो उसे एकल निविदा कहते हैं। इस तरह की निविदा प्रक्रिया एकाधिकृत वस्तुओं के विषय में अपनाई जाती है। जब कोई आपातकाल की स्थिति हो, तब इस तरह की निविदा अपनाई जाती है। इस तरह की निविदा में प्रतिस्पर्धा नहीं होती।

सीमित निविदा : यह निविदा प्रक्रिया तब होती है, जिसमें केवल सीमित संख्या में निविदा कर्ता को बुलाया जाता है। इस तरह की निविदा अक्सर छोटे प्रोजेक्ट से लिये अपनाई जाती है, जिसमे कम धनराशि हो।

खुली निविदा : यह निविदा पूरी तरह खुली होती है, जिसमें आम जनता से लेकर कोई भी कंपनी आदि कोई भी भाग ले सकता है।

वैश्विक निविदा : ये निविदा प्रक्रिया को तब अपनाया जाता है, जब देश में प्रतिस्पर्धा कम हो और कोई वस्तु विशेष देश में उपलब्ध नहीं हो तब वैश्विक तौर पर निविदा निकाली जाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions