Hindi, asked by ishikajarwal, 2 months ago

निविदा के लिए सामान्य शर्तें कौन-कौन सी होती हैं

Answers

Answered by tabassumjafar2008010
8

Answer:

शाला, भंडार की खरीद निपटान के लिए के. ... माल का एकाउंटेंट या लेजर कीपर, संरक्षक कौन है, ...

Answered by shishir303
0

निविदा के लिए आवश्यक शर्तें इस प्रकार हैं...

  • कोई भी निविदा भरते समय उसका फॉर्म बिना काट छांट के पूर्णता स्पष्ट रूप से भरा होना चाहिए और उसमें सारी जानकारी स्पष्ट होनी चाहिए।
  • निविदा के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले सभी दस्तावेज सत्यापित होने चाहिए।
  • निविदा के साथ उचित धरोहर राशि होनी आवश्यक है।
  • निविदा हमेशा समय पर प्राप्त होनी चाहिए तार द्वारा या अन्य किसी माध्यम द्वारा प्राप्त विलंबित निविदाएं मान्य नहीं होती हैं।
  • निविदा को निरस्त करने या स्वीकृत करने का अधिकार कार्यालय अध्यक्ष के पास सुरक्षित होता है और वह बिना किसी कारण के बताए निविदा को अस्वीकृत कर सकता है।
  • निविदा में किसी भी तरह की शर्त मान्य नही होती है।
  • निविदा खोलने की तिथि में परिवर्तन या निविदा रद्द करने का अधिकार कार्यालय अध्यक्ष के पास सुरक्षित होता है।
  • कार्य समाप्ति में विलंब अथवा कार्य को अधूरा छोड़ने पर निविदा की धरोहर राशि को जब्त कर लिया जाता है।
Similar questions