Hindi, asked by rp3909054, 1 month ago

निविदा का प्रारूप बनाइए ​

Answers

Answered by shishir303
0

एक निविदा का प्रारूप इस प्रकार होगा...

दिल्ली सरकार

आयुक्त, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,

दिल्ली

क्रमांक : निविदा/प.क./206/(क)

दिनांक : 30 अगस्त 2021

                                           निविदा सूचना

दिल्ली सरकार दिल्ली राज्य एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अंतर्गत आने वाले सभी अस्पतालों में निःशुल्क दवा वितरण के लिये पंजीकृत फार्मेसी कंपनियों से निविदायें आमंत्रित करती है। निविदाकर्ता से अनुरोध है कि अपनी मोहरबंद निविदायें दिनाँक 15 सिंतबर 2021 जमा कर दें। निविदाकर्ता निविदा प्रारूप स्वास्थ्य विभाग के निविदा प्रारूप कार्यालय में 500 की धनराशि जमाकर कर लें। सभी निविदायें 30 सिंतबर 2021 को सायं  4 बजे सभी निविदाकर्ताओं के सामने खोली जायेंगी।

राज्य के समस्त चिकित्सालयों में नि:शुल्क दवा वितरण हेतु पंजीकृत दवा कंपनियों से दिनांक 30 जुलाई, 2017 को सायं 5:00 बजे तक मोहरबंद निविदाएँ आमंत्रित की जाती हैं। निविदा प्रारूप कार्यालय समय में (रुपये) 100/- नकद जमा करवाकर प्राप्त किया जा सकता है। प्राप्त निविदाएँ दिनांक 31 जुलाई, 2017 को प्रातः 11:00 बजे उपस्थित निविदादाताओं के समक्ष खोली जायेंगी।

कार्य-विवरण इस प्रकार है।

निविदा में उल्लिखित दरों के अनुसार दरों पर पूरे वर्ष माँग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी।

भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य मानकों का प्रयोग करना होगा।

निविदा को निरस्त करने अथवा स्वीकृत करने का अधिकार अंतिम अधोहस्ताक्षरकर्ता के पास रहेगा।

निविदा शर्तों का उल्लंघन करने पर जमा की गई धरोहर राशि जब्त कर ली जायेगी।

समस्त न्यायिक परिवादों को क्षेत्र दिल्ली उच्च न्यायालय रहेगा।

(धर्मेश जैन)

आयुक्त

स्वास्थ्य विभाग,

दिल्ली सरकार

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions