Hindi, asked by Bellesahrasah3611, 1 month ago

निविदा किसे कहते ह
बताये

Answers

Answered by annukushwaha485001
3

Answer:

निविदा-

जब कोई सामान या सेवा खरीदी जाती है तो उसके लिए एक पत्र जिसे निविदा (टेंडर) कहते हैं विभिन्न व्यापारियों को भेजा जाता है। जब कुछ सीमित राशि पचीस लाख तक का खरीद करना होता है तो उसे केवल पंजीकृत सप्लायर को ही दिया जाता है यदि इससे अधिक हो तो समाचार पत्र और कुछ साईड पर प्रकाशित किया जाता है। निविदा के विषय में संछिप्त विवरण जो अखबार में प्रकाशित किया जाता है उसे निविदा सूचना कहते हैं।

जब कोई सामान या सेवा खरीदी जाती है तो उसके लिए एक पत्र जिसे निविदा (टेंडर) कहते हैं विभिन्न व्यापारियों को भेजा जाता है। जब कुछ सीमित राशि पचीस लाख तक का खरीद करना होता है तो उसे केवल पंजीकृत सप्लायर को ही दिया जाता है यदि इससे अधिक हो तो समाचार पत्र और कुछ साईड पर प्रकाशित किया जाता है। निविदा के विषय में संछिप्त विवरण जो अखबार में प्रकाशित किया जाता है उसे निविदा सूचना कहते हैं। इसमें टेंडर नम्बर, तारीख, मूल्य, कहां से मिलेगा, कब और कहां जमा करना है जैसी सूचना होती है।

Explanation:

इसमें टेंडर नम्बर, तारीख, मूल्य, कहां से मिलेगा, कब और कहां जमा करना है जैसी सूचना होती है।

Similar questions