निविदा लेखन में किन किन बातों का ध्यान रखा जाता हैं
Answers
Answer:
1)जब कोई भी संस्था या व्यक्ति किसी फर्म, कम्पनी या व्यक्ति से कोई माल खरीदना चाहता है तो ऐसी स्थिति में क्रेता पक्ष विक्रेता से निविदा आमन्चित करता है। जिस मुल्य पर विक्रेता माल की पूर्ति करने को तैयार होता है, उसे सामान्यत: निविदा कहा जाता है।
2)निविदाएं चार प्रकार की होती हैं...
एकल निविदा
सीमित निविदा
खुली निविदा
वैश्विक निविदा
3) .निविदा लेखन में निम्नलिखित बातों का ध्यान :
(1) निविदा प्रपत्र का मूल्य. (9) निविदाओं को खोलने के समय उपस्थित रह सकने वाले व्यक्तियों/पर्यवेक्षकों के नाम/ब्यौरा. (11) धरोहर धनराशि को जमा करने की विधि-धनराशि नकद।
4)निविदा के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले सभी दस्तावेज सत्यापित होने चाहिए। निविदा के साथ उचित धरोहर राशि होनी आवश्यक है। निविदा हमेशा समय पर प्राप्त होनी चाहिए तार द्वारा या अन्य किसी माध्यम द्वारा प्राप्त विलंबित निविदाएं मान्य नहीं होती हैं।
5)
निविदा प्रारूप कार्यालय समय में (रुपये) 100/- नकद जमा करवाकर प्राप्त किया जा सकता है। प्राप्त निविदाएँ दिनांक 31 जुलाई, 2017 को प्रातः 11:00 बजे उपस्थित निविदादाताओं के समक्ष खोली जायेंगी। कार्य-विवरण इस प्रकार है। निविदानुसार दरों पर वर्षपर्यन्त माँग के अनुसार सप्लाई नियत स्थान पर देनी होगी।
thank you your friend allroundarc ❤️
Brainly · app
निविदा के लिए