नाव उफनती नदी में डूब गई। वाक्य में उफनती नदी में कौन सा पद बंध है? *
Answers
नाव उफनती नदी में डूब गई। इस वाक्य में उफनती नदी में विशेषण पदबंध है।
नाव उफनती नदी में डूब गई।
पदबंध ► उफनती नदी
पदबंध का भेद ► विशेषण पदबंध
स्पष्टीकरण:
पदबंध शब्दो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।
किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं। पंदबंध के पाँच भेद होते हैं...
- संज्ञा पदबंध
- सर्वनाम पदबंध
- विशेषण पदबंध
- क्रिया पदबंध
- क्रिया-विशेषण पदबंध
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पदबंध से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...▼
पदबंध किसे कहते हैं
brainly.in/question/7866309
═══════════════════════════════════════════
उद्धरित पदबंधों के भेद चुनिए: रेलगाड़ी स्टेशन से “बहुत धीरे-धीरे रवाना हुई।”
brainly.in/question/17186214
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
उफनती नदी में - विशेषण पदबंध