Hindi, asked by angelinedsouza, 2 days ago

न्यूज चैनलों का दायित्व​

Answers

Answered by itzPapaKaHelicopter
1

लोकतंत्र के चार स्तंभों में मीडिया भी एक है। सभी स्तंभों की अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करते हुए देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी है। इनमें मीडिया की जिम्मेदारी कुछ अलग है क्योंकि यह जनमानस को कार्यपालिका, विधायिका एवं न्यायपालिका के दिन-प्रतिदिन के क्रियाकलापों से अवगत कराती रहती है। देश एवं समाज में होने वाली हर घटना से गाँव और शहर के लोग मीडिया से सूचित होते हैं। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय हर समाचार हमें कुछ ही मिनटों में मिल जाते है। इस प्रकार से अब पूरा विश्व सिकुड़ कर अतिसूक्ष्म हो गया है। इस माध्यम का लाभ तभी है जब सभी को सही एवं सटीक समाचार मिले; यही इसका सकारात्मक पक्ष भी है।

 \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{gold} {\red(ANSWER ᵇʸ ⁿᵃʷᵃᵇ⁰⁰⁰⁸}

Similar questions