नियोजन के फलस्वरूप उत्पन्न मुख्य विवाद के बिन्दु कौन कौन से थे?
Answers
नियोजन के फल स्वरुप उत्पन्न मुख्य विवाद के मुख्य बिंदु कौन-कौन से थे
Answer:
भारत में विकास के संबंध में प्रमुख विवाद थे, स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर, भारत में आधुनिक विकास के दो मॉडल थे: उदार-पूंजीवादी मॉडल जैसा कि यूरोप और अमेरिका में और समाजवादी मॉडल जैसा कि यूएसएसआर में था। इन दोनों विचारधाराओं ने दो महाशक्तियों के बीच 'शीत युद्ध' को हवा दी।
Explanation:
राष्ट्रवादी नेता स्पष्ट थे कि स्वतंत्र भारत की सरकार की आर्थिक चिंताओं को औपनिवेशिक सरकार के संकीर्ण रूप से परिभाषित वाणिज्यिक कार्यों से अलग होना होगा। यह स्पष्ट था कि गरीबी उन्मूलन और सामाजिक-आर्थिक पुनर्वितरण का कार्य मुख्य रूप से सरकार की जिम्मेदारी के रूप में देखा जा रहा था। इन मतभेदों को हल नहीं किया जा सका। इन दोनों मॉडलों के तत्वों को भारत में एक साथ लिया और मिलाया गया।
योजना आयोग की स्थापना मार्च 1950 में भारत सरकार द्वारा पारित एक साधारण प्रस्ताव द्वारा की गई थी। इसकी एक सलाहकार भूमिका होती है और इसकी सिफारिशें तब प्रभावी हो जाती हैं जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन्हें मंजूरी दे दी।
#SPJ3