'न्यूक्लियस' शब्द किनके द्वारा दी गई है ?
Answers
Answered by
0
¿ 'न्यूक्लियस' शब्द किनके द्वारा दी गई है ?
➲ ‘राबर्ट ब्राउन’ (Robert Brown) के द्वारा।
✎... कोशिका के केंद्र को न्यूक्लियस (केन्द्रक) नाम प्रसिद्ध वनस्पति शास्त्री रॉबर्ट ब्राउन ने दिया था। केंद्रक को सबसे पहले रॉबर्ट ब्राउन ने आर्किड की जड़ों की कोशिकाओं में देखा था और उन्होंने इसको न्यूक्लियस नाम दिया।
केंद्रक दो झिल्ली से ढका हुआ एक कोशिकांग होता है, जिसके अंदर कोशिका की अनुवांशिक सूचनाएं डीएनए के रूप में पाई जाती हैं। रॉबर्ट ब्राउन ने सबसे पहले केंद्रक की खोज की और इसे न्यूक्लियस नाम दिया। राबर्ट ब्राउन स्कॉटलैंड के एक प्रसिद्ध वनस्पति शास्त्री थे, जिन्हें वनस्पति जगत की अनेक महत्वपूर्ण खोजों के लिये जाना जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions