Political Science, asked by pphoolkumar5, 8 months ago

नियुक्ति आधारित प्रशासन की जगह निर्वाचन आधारित प्रशासन होना चाहिए - इस
विषय पर 200 शब्दों में एक लेख लिखो।​

Answers

Answered by Anonymous
23

Answer:

नियुक्ति आधारित प्रशासन की जगह निर्वाचन आधारित प्रशासन होना चाहिए । इस विषय पर विद्वानों के अलग-अलग विचार हो सकते हैं।

जहां का प्रशासन नियुक्त किए गए अधिकारियों द्वारा चलाया जाता है उसे नियुक्ति आधारित प्रशासन कहा जाता है और जहां का प्रशासन लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों द्वारा चलाया जाता है, उसे निर्वाचन आधारित प्रशासन कहा जाता है । इन दोनों में प्रशासनों में निर्वाचन आधारित प्रशासन अधिक व्यावहारिक एवं उचित है।  निर्वाचित आधारित प्रशासन की नियुक्ति आधारित प्रशासन की अपेक्षा अधिक लोकतांत्रिक है । इसके अतिरिक्त नियुक्ति आधारित प्रशासन किसी के प्रति उत्तरदाई नहीं है, जबकि निर्वाचित प्रशासन अपने समस्त कार्यों के लिए विधान पालिका (संसद) के प्रति उत्तरदाई होता है।  विधान पालिका के सदस्यों को निर्वाचित कार्यपालिका की आलोचना करने तथा उनसे प्रश्न पूछने का अधिकार प्राप्त होता है । निर्वाचित आधारित प्रशासन में अधिकारी तब तक अपने पद पर बने रहते हैं जब तक उनको संसद का विश्वास प्राप्त रहता है । संसद अविश्वास प्रस्ताव पास करके उनको हटा सकती है।  

इसके अतिरिक्त नियुक्ति आधारित प्रशासन को लोगों की समस्याओं की जानकारी नहीं होती क्योंकि उनका लोगों से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं होता, जबकि निर्वाचित आधारित प्रशासन का लोगों से प्रत्यक्ष संबंध होता है इसलिए इन्हें लोगों की समस्याओं की अच्छी जानकारी होती है, जिसे वह हल करने की कोशिश करते हैं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

क्या मंत्रिमंडल की सलाह राष्ट्रपति को हर हाल में माननी पड़ती है? आप क्या सोचते हैं? अपना उत्तर अधिकतम 100 शब्दों में लिखें।

Explanation:

Answered by Anonymous
1

Answer:

helloooo

Explanation:

ans in attachment mate..

Attachments:
Similar questions