Chemistry, asked by reetunayak19, 7 days ago

न्यूमैन प्रक्षेपण सूत्र क्या है?

Answers

Answered by XxCharmingGuyxX
5

सवाल :-न्यूमैन प्रक्षेपण सूत्र क्या है?

जवाब :-

-------------

न्यूमैन प्रक्षेपण सूत्र विशेष रूप से हाइड्रोकार्बन मैं परमाणुओं की स्थिति को चित्रित करने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह अणु को त्रिविमीय रुप से चित्रित करता है। कार्बन परमाणु केंद्र पर होता है हाइड्रोजन परमाणु उसके चारों तरफ होते हैं। ह्यूमन प्रक्षेपण में एक सर्कल का यूज़ होता है जो कार्बन को प्रदर्शित करता है कार्बन परमाणु इसके पीछे होते हैं। बाहर की तरफ निकले हुए रेखाएं हाइड्रोजन परमाणु तथा अन्य परमाणु को प्रदर्शित करती है।

Similar questions