न्यायालय में आलोपिदिन की विजय क्यों हुई class 11 hindi arho chapter 1
Answers
O न्यायालय में आलोपिदिन की विजय क्यों हुई?
► पंडित अलोपदीन की न्यायालय में विजय इसलिए हुई, क्योंकि पंडित अलोपदीन ने अपने धनबल और रसूख के बल पर न्यायालय के समस्त कर्मचारियों, और न्यायाधीश को अपने प्रभाव में ले लिया था।
पंडित अलोपदीन एक अमीर और प्रसिद्ध व्यक्ति थे, पूरे शहर में उनका रसूख था। कोर्ट-कचहरी के छोटे कर्माचारी से लेकर न्यायाधीश तक उनके धनबल और रसूख के प्रभाव में रहते थे। जब उन्हें दरोगा वंशीधर ने गिरफ्तार किया तो न्यायालय में पंडित अलोपदीन के मुकदमें की पैरवी करने के लिये वकीलों की पूरी फौज तैयार हो गयी। न्यायालय का न्यायाधीश भी पंडित अलोपदीन के रसूख को जानता था, इसलिये उनकी गलती होने के बावजूद न्यायाधीश ने पंडित अलोपदीन को बरी कर दिया और दरोगा वंशीधर द्वारा अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाने के बावजूद उसे फटकार लगाई। इस तरह पंडित अलोपदीन की न्यायालय में विजय अपने धनबल और रसूख यानि प्रतिष्ठा के कारण हुई थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लोग नमक का चोरी-छिपे व्यापार क्यों करने लगे।
https://brainly.in/question/16955863
..........................................................................................................................................
'नमक का दारोगा' कहानी में पंडित अलोपीदीन के व्यक्तित्व के कौन से दो पहलू (पक्ष)
उभरकर आते हैं?
https://brainly.in/question/23490279
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
न्यालय
में पंडित लोग जिनकी विजय क्यों है