न्याय संगत वैश्वीकरण क्यों आवश्यक है?
Answers
Answer:
शिक्षित, कुशल और सम्पन्न लोगों ने वैश्वीकरण से मिले नये अवसरों का सर्वोत्तम उपयोग किया है, दूसरी ओर, अनेक लोगों को लाभ में हिस्सा नहीं मिला है। अत: अब ये न्यायसंगत वैश्वीकरण के लिए आवश्यक है अर्थात् जहाँ सभी समान सुअवसर तथा विकास स्थान लेते हैं परन्तु निर्धन लोग तथा पर्यावरण की दर पर नही।
न्याय संगत वैश्वीकरण इसलिए आवश्यक है, क्योंकि वैश्वीकरण आज के समय की एक आवश्यक मांग है।
व्याख्या :
वैश्वीकरण आज विश्व की सच्चाई बन चुकी है तो उसे अधिक से अधिक न्याय संगत बनाना आवश्यक है ताकि सभी के लिए समान अवसर प्राप्त हो। वैश्वीकरण का अर्थ यह नहीं कि बड़े और संपन्न देश उसका अधिक लाभ ले जाएं और छोटे एवं पिछड़े देश के हाथ कुछ भी ना लगे। इसलिए वैश्वीकरण को न्याय संगत बनाने के लिए सभी देशों को समान अवसर मिलना चाहिए। इसीलिए न्याय संगत वैश्वीकरण आवश्यक है, तभी वैश्वीकरण का सही उद्देश्य पूर्ण होगा और विश्व एक सुंदर एवं समानता पर आधारित वैश्विक गाँव में बदल पायेगा।