Social Sciences, asked by suraj58661, 9 months ago

न्यायपालिका के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा बयान गलत है ?
(क) संसद द्वारा पारित प्रत्येक कानून को सर्वोच्च न्यायालय की मन्जूरी की जरूरत होती है ।
(ख) अगर कोई कानून संविधान की भावना के खिलाफ है तो न्यायपालिका उसे अमान्य घोषित कर सकती है ।
(ग) न्यायपालिका कार्यपालिका से स्वतन्त्र होती है ।
(घ) अगर किसी नागरिक के अधिकारों का हनन होता है तो वह अदालत में जा सकता है ।

Answers

Answered by nikitasingh79
4

न्यायपालिका के बारे में संसद द्वारा पारित प्रत्येक कानून को सर्वोच्च न्यायालय की मंजूरी की जरूरत होती है बयान गलत है।

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (क) संसद द्वारा पारित प्रत्येक कानून को सर्वोच्च न्यायालय की मंजूरी की जरूरत होती है बयान गलत है।

Explanation:

भारत में न्यायपालिका एकीकृत है जिसमें सर्वोच्च न्यायालय सर्वोच्च सत्ता है । सर्वोच्च न्यायालय भारत का अंतिम न्यायालय है । सर्वोच्च न्यायालय संविधान तथा मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है। सर्वोच्च न्यायालय के अधीन राज्यों में उच्च न्यायालय है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

अगर आपको भारत का राष्ट्रपति चुना जाए तो आप निम्नलिखित में से कौन-सा फैसला खुद कर सकते हैं? क. अपनी पसंद के व्यक्ति को प्रधानमंत्री चुन सकते हैं।  

ख. लोकसभा में बहुमत वाले प्रधानमंत्री को उसके पद से हटा सकते हैं।  

ग. दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक पर पुनर्विचार के लिए कह सकते हैं।  

घ. मंत्रिपरिषद् में अपनी पसंद के नेताओं का चयन कर सकते हैं।

https://brainly.in/question/9702953

निम्नलिखित में कौन राजनैतिक कार्यपालिका का हिस्सा होता है?  

क. जिलाधीश  

ख. गृह मंत्रालय का सचिव  

ग. गृह मंत्री  

घ. पुलिस महानिदेशक

https://brainly.in/question/9694457

Answered by dhiraj99926
0

Answer:

please mark me as branliest

Explanation:

follow me

Attachments:
Similar questions