Science, asked by bavanti758, 2 months ago

नायलॉन को कृत्रिम रेशम क्यों कहते है​

Answers

Answered by shishir303
2

¿  नायलॉन को कृत्रिम रेशम क्यों कहते है ​?

✎...

नायलॉन को कृत्रिम रेशम इसलिए कहा जाता है क्योंकि नायलॉन को कृत्रिम रूप से मानव द्वारा निर्मित किया जाता है। कृत्रिम रेशम वो रेशे होते हैं, जो प्राकृतिक रूप से नहीं प्राप्त होते हैं, बल्कि उन्हें संश्लेषण की प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है, ऐसे रेशे कृत्रिम रेशम कहलाते हैं। नायलॉन एक प्रकार का संश्लेषित रेशा है, इसलिए कृत्रिम रेशम कहते हैं।

इसे कृत्रिम रेशम इसलिये भी कहा जाता है, क्योंकि ये रेशम की तरह नरम, चिकना और चमकदार होता है।

नायलॉन का निर्माण कोयला, जल और वायु को मिलाकर किया जाता है। यह रेशा बेहद मजबूत रेशा होता है, जिससे मजबूत रस्से और पैराशूट तथा अन्य कई मजबूत वस्तुएं बनाई जाती हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

कुछ रेशे संश्लेषित क्यों कहलाते हैं?

https://brainly.in/question/33969536

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions