Science, asked by salikkhan12244, 1 month ago

*नायलॉन का उपयोग किसमें किया जाता है?*

1️⃣ पैराशूट बनाने में
2️⃣ चट्टानों पर चढ़ने की रस्सी बनाने में
3️⃣ दाँत साफ करने के ब्रश बनाने में
4️⃣ उपर्युक्त सभी में

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

➲ 4️⃣ उपर्युक्त सभी में

⏩ नायलॉन का निर्माण कोयला, जल और वायु को मिलाकर किया जाता है। यह रेशा बेहद मजबूत रेशा होता है, जिससे मजबूत रस्से और पैराशूट तथा दाँत साफ करने के ब्रश और अन्य कई मजबूत वस्तुएं बनाई जाती हैं।

नायलॉन को कृत्रिम रेशा इसलिए कहा जाता है क्योंकि नायलॉन को कृत्रिम रूप से मानव द्वारा निर्मित किया जाता है। कृत्रिम रेशे वो रेशे होते हैं, जो प्राकृतिक रूप से नहीं प्राप्त होते हैं, बल्कि उन्हें संश्लेषण की प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

दो प्रकार के रशों के नाम बताओ।

https://brainly.in/question/44536470

ऐसे दो उदाहरण दें जो इंगित करते हैं कि नायलॉन के रेशों बहुत मजबूत होते हैं।

https://brainly.in/question/47505128

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions