Social Sciences, asked by pk421063, 8 months ago

नियम एवं कानून की आवश्यकता क्यों है​

Answers

Answered by tusharsingh5
4

Answer:

मानव एक सामाजिक प्राणी है। प्रशासन नियम बनाता है ताकि सभी अनुशासित तरह से अपनी ज़िम्मेदारी, दायित्व निभाए। लेकिन सभी यहाँ भगवान तो नहीं है। कभी कभी अनुशासन में रहकर अपने आप को स्वंत्रत महसूस नही करता। वह कभी कभी नियमो का पालन नही करता। नियमों के उल्लंघन पर किसी को राहत भी दी जाती है तो किसी को सज़ा भी।समाज को चाहिए कि हर विषय वस्तु को नियमों के दायरे में न लाये। अपने विवेक के आधार पर क्या सही है और क्या गलत इसका चयन भी ख़ुद करें, जो मानव के हित में है। नियम बनाने वाला भी आखिर एक मानव ही तो है.....

Similar questions