Hindi, asked by Battleangel, 3 months ago

नियमित रूप से हाथ धोने की आवश्यकता व हाथ धोने की उचित विधि पर माँ और बच्चे की बातचीत को संवाद रूप में लिखिए ।

Write the dialogue of mother and child in dialogue form on the need for regular hand washing and proper method of washing hands.​

Answers

Answered by shishir303
4

नियमित रूप से हाथ धोने की आवश्यकता और उचित विधि को लेकर माँ और बच्चे के बीच संवाद...

माँ : राहुल, तुमने हाथ धो लिए?

राहुल : हाँ माँ, मैंने हाथ धोलिए।

माँ : साबुन से धोये?

राहुल : नहीं, साबुन नही लगाया, केवल पानी से धोये।

माँ : नहीं तुम्हें साबुन से हाथ धोना चाहिए था और कम से कम 20 सेकंड तक अच्छी तरह हाथ धोना चाहिए।

राहुल : माँ, मैंने ऐसा नहीं किया।

माँ : बेटा समझा करो, कोरोनावायरस का प्रकोप चारों ओर फैला हुआ है, ऐसे में हम जब तक साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे और अपने हाथ अच्छी तरह नियमित रूप से नहीं धोते रहेंगे, तब तक हम इस बीमारी से बचाव नहीं कर सकते।

राहुल : तो मम्मी मुझे क्या करना चाहिए।

माँ : बेटा कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से अच्छी तरह हाथ धोया करो। कहीं भी बाहर जाओ तो तुरंत घर में घुसते ही अच्छी तरह साबुन से हाथ धोलो। किसी से हाथ मिलाया है, किसी को छुआ है, उसके बाद भी तुरंत हाथ धोना चाहिए। अपने हाथों को मुँह, आँख, नाक पर कभी मत लगाओ।

राहुल : अच्छा माँ।

माँ : बेटा इन तरीकों से हम कोरोना महामारी से काफी हद तक बचाव कर सकते हैं, जब तक हाथ धुलाई नहीं तब तक बिल्कुल भी ढिलाई नहीं, यह बात हमेशा याद रखो।

राहुल : अच्छा माँ ठीक है, मैं आज से आपकी बात ध्यान रखूंगा और हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोया करूंग और पूरी साफ सफाई रखूंगा।

माँ : शाबास बेटा, अब जाओ जाकर साबुन से अच्छी तरह 20 सेकंड तक हाथ धोकर आओ।

राहुल : हाँ माँ अभी धोकर आता हूँ।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और —▼

दो मित्रों के बीच 'कोरोना वायरस 'को लेकर होने वाले संवाद p

https://brainly.in/question/16344472

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Anonymous
0

ʜʟᴏ ᴍɪꜱꜱ ᴀʟɪᴛᴀʙᴀᴛᴛʟᴇᴀɴɢʟᴇ ᴊɪ

ᴡᴏᴜʟᴅyɪᴜ ʟɪᴋᴇ ᴛᴏ ᴛᴀʟᴋ ᴛᴏ ᴍᴇ ɪɴ ɪɴ.ꜱᴛᴀ - ᴛʜᴇ.ꜱɪɴɴᴇʀɢɪʀʟ

Similar questions