नियमित रूप से पढ़ाई करने के बारे में बताते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखें
Answers
Answered by
11
(अपना पता)
(शहर का नाम)
दिनांक :- 2 अक्टूबर,
प्रिय अनुज,
चिरंजीवी रहो,
आशा करता हूँ कि तुम कुशल होगे। मैं भी अच्छा हूँ। मैं माता से सुना कि तुम अपनी पढाई पर ध्यान नहीं दे रहे। यह उचित नहीं है। तुम्हें खेल-कूद के साथ-साथ अपनी शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। याद रखना कि एक शिक्षित व्यक्ति ही अपना और अपने परिवार का कल्याण कर सकता है। बाकी साड़ी चीज़ें भी जरूरी है, लेकिन उनकी वजह से शिक्षा का कोई नुक्सान न हो यह भी आवश्यक है। तुम्हें पढ़-लिखकर माँ और पिताजी का नाम रोशन करना है इसलिए नियमित रूप से पढाई किया करो।
आशा है कि तुम मेरी बात समझोगे और अपनी शिक्षा कि ओर गंभीर होगे। माता ओर पिताजी को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा बड़ा भाई
कखग
Similar questions
Social Sciences,
3 months ago
Computer Science,
3 months ago
English,
8 months ago
Accountancy,
8 months ago
English,
1 year ago