Nab Bhar Mein Sanchar ka kya aashay hai
Answers
Answer:
तुझे मिली हरियाली डाली,
मुझे नसीब कोठरी काली!
तेरा नभ-भर में संचार
मेरा दस फुट का संसार!
तेरे गीत कहावें वाह,
रोना भी है मुझे गुनाह!
देख विषमता तेरी मेरी,
बजा रही तिस पर रणभेरी!
इस हुंकृति पर,
अपनी कृति से और कहो क्या कर दूँ?
कोकिल बोलो तो!
मोहन के व्रत पर,
प्राणों का आसव किसमें भर दें!
कोकिल बोलो तो!
‘मेरा दस फुट का संसार’ के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है?
कोयल और कैदी के बीच की समानता को स्पष्ट कीजिए।
‘देख विषमता तेरी-मेरी’ में किस विषमता की ओर संकेत किया गया है?
कवि ने कोयल को ‘मरने के लिए मदमाती’ कहा है। इसका आशय समझाइए।
‘कवि का रोना भी गुनाह है’ के माध्यम से किन परिस्थितियों का पता चलता है?
काव्य-सौंदर्य स्पष्ट कीजिए-
तेरी गीत कहावें वाह, रोना भी है मुझे गुनाह !
देख विषमता तेरी-मेरी, बाज रही तिस पर रणभेरी!
कवि माखनलाल चतुर्वेदी ने कोकिल के बोलने के किन कारणों की संभावना बताई?
काव्य-सौंदर्य स्पष्ट कीजिए- किस दावानल की ज्वालाएँ हैं दीखीं?
फिर कोई और कारण इस तरह हम आप इस प्रकार एक बार एक