Nabh Mandal chhaya Marusthal sa
Me kaun sa samas hai
Answers
Hey mate...
here is your answer
नभ मंडल छाया मरूस्थल मे उपमा अलंकार है
hope it helps you!!!
please mark my answers as the brainliest answer.
आपने शायद प्रश्न पूछने में गलती कर दी है, आपने पूरी पंक्ति देकर उसमें समास पूछा है, जबकि समास किन्ही शब्दों का पूछा जाता है। आप शायद अलंकार के विषय में पूछना चाह रहे हैं, तो आपका उत्तर इस प्रकार है,
नभ मंडल छाया मरुस्थल सा दल बाँध के अंधड़ आवे चला।
इस पंक्ति में उपमा अंलकार है, क्योंकि यहाँ पर नभ मंडल की तुलना मरुस्थल से की गयी है, अर्थात नभ मंडल के लिये मरुस्थल की उपमा दी गयी है।
Explanation:
अलंकार की परिभाषा —
किसी काव्य के सौंदर्य बढ़ाने वाले अलंकृत शब्दों को ‘अलंकार’ कहते हैं। ऐसे शब्दों का उपयोग करके काव्य रोचक तथा श्रवणीय हो जाते हैं। अलंकार एक तरह से काव्य का आभूषण हैं, जो काव्य के सौंदर्य को बढ़ाते हैं।