Hindi, asked by joinvivekroy, 1 month ago

नभ का लिंग?????????????​

Answers

Answered by rajanibala69
0

नभ का लिंग है - पुल्लिंग

hope it helps

plz mark as brainleiest

Answered by bhatiamona
0

नभ का लिंग?

लिंग पुल्लिंग है।

नभ का लिंग इस प्रकार होगा :

नभ :

लिंग भेद : पुल्लिंग

व्याख्या :

नभ एक पुल्लिंग है, क्योंकि नभ पुल्लिंग के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है। नभ का अर्थ है आकाश आसमान, गगन, व्योम, अंबर आदि सभी नभ के पर्यायवाची शब्द हैं ।यह सभी पुल्लिंग रूप में प्रयोग में लाए जाते हैं. इसलिए नक्ष का लिंग पुल्लिंग होगा।

हिंदी भाषा हिंदी व्याकरण में लिंग के दो भेद होते हैं, स्त्रीलिंग एवं पुल्लिंग।

स्त्रीलिंग सी जाति से संबंधित व्यक्ति एवं वस्तुओं के संदर्भ में प्रयुक्त किया जाता है।

पुल्लिंग कुल जाति से संबंधित व्यक्ति एवं वस्तुओं के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है बहुत से शब्द ऐसे होते हैं जो किसी भी लिंग में नहीं आते आप दोनों तरह के लिंग में प्रयोग में लाए जाते हैं ऐसे शब्दों को नपुंसक लिंग कहते हैं ।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/29697615

नपुंसक लिंग किसे कहते है उदाहरण सहित बताए​।

https://brainly.in/question/24988585?msp_poc_exp=5

लिंग और वचन संबंधी अशुद्धियों को सा उदाहरण समझाइए।

Similar questions