Hindi, asked by mauryashyammurti, 5 months ago

नभ से निर्मलता लूँ,
शशि से शीतलता लूँ
धरती से सहनशक्ति,
पर्वत से दृढ़ता लूँ।
मेरी अभिलाषा है।

इसका अर्थ बताइए ​

Answers

Answered by tiyamastigirl
3

Answer:

उत्तर -बच्चा नभ से निर्मलता शशि से शीतलता धरती से सहन शक्ति और पर्वत से दृढ़ता लेने की अभिलाषा करता है। प्रश्न 3. बच्चा किस के पथ पर फूलों के जैसे बिछने की अभिलाषा करता है। उत्तर- बच्चा मातृभूमि की सेवा के पथ पर फूलों के जैसे बिछने की अभिलाषा करता है।

hope it will help you dear ❣️❤️☺️

Similar questions