Hindi, asked by anuj7667097710, 8 months ago

नचिकेता क्यों दुखी हुआ उसने अपने पिताजी से क्या कहा ​

Answers

Answered by archanaSingh811211
6

Answer:

नचिकेता के पिता ने एक महान यज्ञानुष्ठान किया । और उन्होंने संकल्प किया कि मैं अपना सर्वस्व दान कर दूंगा। लेकिन उन्होंने ऐसी वस्तुओ का दान किया जो उनके लिए बेकार या उन ओर बोझ थी। ... और उन्होंने अपने पिता से कहा अगर आपको सर्वस्व दान नहीं करना था, तो ऐसा संकल्प क्यों किया।

Explanation:

hope this help u plz mark me as brain list and also follow me

Answered by krithikasmart11
0

Answer:

नचिकेता के पिता ने एक महान यज्ञानुष्ठान किया । और उन्होंने संकल्प किया कि मैं अपना सर्वस्व दान कर दूंगा । लेकिन उन्होंने ऐसी वस्तुओ का दान किया जो उनके लिए बेकार या उन ओर बोझ थी । जैसे की बेकार पड़ी वस्तुएँ, बीमार गायें । उस समय नचिकेता मात्रा 5 वर्ष के थे।

Explanation:

नचिकेता के पिता ने एक महान यज्ञानुष्ठान किया । और उन्होंने संकल्प किया कि मैं अपना सर्वस्व दान कर दूंगा । लेकिन उन्होंने ऐसी वस्तुओ का दान किया जो उनके लिए बेकार या उन ओर बोझ थी । जैसे की बेकार पड़ी वस्तुएँ, बीमार गायें । उस समय नचिकेता मात्रा 5 वर्ष के थे।

अपने पिता के इस कृत्य से उन्हें अत्यन्त दुःख हुआ। और उन्होंने अपने पिता से कहा अगर आपको सर्वस्व दान नहीं करना था, तो ऐसा संकल्प क्यों किया। अब बताये आप मुझे किसको दान में देगे । तब नचिकेता के पिता ने क्रोधित होकर कहा मैं तुझे यमराज (मृत्यु के देवता) को दान में दूँगा ।

#SPJ2

Similar questions