History, asked by bpgaikwad4851, 11 months ago

नचिकेता ने यमराज से कौन से तीन वरदान मांगे?

Answers

Answered by ItsAvni
12

1.नचिकेता ने पहले वरदान में कहा कि जब वह घर वापस पहुंचे, तो उसके पिता उसे स्वीकार करें एवं उसके पिता का क्रोध शांत हो।

2. दूसरे वरदान में नचिकेता ने जानना चाहा कि क्या देवी-देवता स्वर्ग में अजर एवं अमर रहते हैं और निर्भय होकर विचरण करते हैं। तब यमराज ने नचिकेता को अग्नि ज्ञान दिया, जिसे नचिकेताग्नि भी कहते हैं।

3. तीसरा वर मृत्यु रहस्य और आत्मज्ञान को लेकर था। यम ने आखिरी वर को टालने की भरपूर कोशिश की और नचिकेता को आत्मज्ञान के बदले कई सांसारिक सुख-सुविधाओं को देने का लालच दिया, लेकिन नचिकेता को मृत्यु का रहस्य जानना था। अत: नचिकेता ने सभी सुख-सुविधाओं को नाशवान जानते हुए नकार दिया। अंत में यमराज ने जन्म-मृत्यु से जुड़े रहस्य बताए और यह प्रसंग अमर हो गया।

Answered by nityanandmishra1998
0

Answer:

Nachiketa ke teen Vardan

Similar questions