Nadan Dost Lesson se Kya Vidhya Milti hai
Answers
Answer:
hamen pakshiyon ke prati apna prem hamesha vyakt karna chahie kyunki vah bhi hamari tarah hi jeev hai unhen bhi swatantra rahane ka mauka Milana chahie aur unhen bhi hak hai khud swatantra bhav se apne jeene ka.
Explanation:
I I hope you will like my answer and please mark me as brainliest
Brainly.in
What is your question?
1
Secondary School Hindi 13 points
What is the summary of nadan dost ch-3 of class 6 CBSE written by premchand?
Ask for details Follow Report by Kunjumoni356 24.02.2018
Answers
Me · Beginner
Know the answer? Add it here!
snehabhi124
snehabhi124 Ambitious
'नादान दोस्त' कहानी दो भाई-बहन पर आधारित कहानी है। इस कहानी को प्रेमचंद जी ने लिखा है। केशव और श्यामा दो भाई-बहन हैं। उनके घर के कार्निस के ऊपर चिड़िया ने अंडे दिए थे। वे चिड़िया के अंडों की सुरक्षा हेतु विभिन्न उपाय करते हैं। परन्तु उनके उपाय निरर्थक हो जाते हैं। चिड़िया अपने अंडे स्वयं ही तोड़ देती है। दोनों को बहुत पछतावा होता है। परन्तु बहुत देर हो चुकी होती है। वे दोनों अंडों की सुरक्षा के लिए अच्छे कार्य ही करते हैं। परन्तु ज्ञान और अनुभव की कमी के कारण वे उनकी बर्बादी का कारण बन बैठते हैं। प्रेमचंद ने इसीलिए उन दोनों को नादान दोस्त कहा है। यह कहानी हमें सीख देती है कि किसी भी कार्य को करने से पहले पूरी तरह से सुनिश्चित कर लें कि जो आप कर रहे हैं, वह सही है या नहीं। केशव और श्यामा ने चिड़िया के बच्चों के लिए जो भी किया था यदि वे अपने माता-पिता से एक बार पूछ लेते, तो शायद वे उन बच्चों को अपने सामने देख पाते।