Hindi, asked by liyakatshaikh771, 10 months ago

nadi kisi atmakatha in hindi​

Answers

Answered by sardarg41
2

Answer:

मैं नदी हूं। ‘नदी’ : इस शब्द से तो परिचित होंगे आप ? क्या मैं अपना परिचय दूं ! क्या आप जानना चाहेंगे मेरे बारे में, मैं कौन हूं ? कहां से आती हूं ? क्या मेरा अस्तित्व है ? मेरा कोई मूल्य है ? मेरी भावनाएं है, एहसास है या नहीं ?! तो चलिए, आज मैं आपको अपने बारे में बताती हूँ।

मुझे कई अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है, जैसे : नहर, सरिता, प्रवाहिनी, तटिनी, आदि। मैं मुख्यतः स्वभाव से चंचल हूं, पर कभी-कभी मद्धम भी हो जाती हूं। कल-कल करके बहती ही रहती हूं, निरंतर – बिना रुके, बिना अटके, बस चलती ही रहती हूं। मेरा जन्म पर्वतों में हुआ और वहां से झरनों के रूप में मैं आगे बढ़ती हूं और फिर बहते बहते बस सागर में जा मिलती हूं।

Similar questions
Math, 5 months ago