। , nadi se hone wale labh
Answers
nadi se hone wala labh
1. dusron ko jal Pradan karte hai (provides water)
2. Jeevan jeene ki bhoomika nibhati hai (source of life)
3. beej (seed) ko le jati hai (helps in carrying seeds)
4. Ped (tree) ugane me sahayak hai (grow trees)
नदी से हमें निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते है।
• नदियां ऊंचे ऊंचे पर्वतों से निकलकर नीचे धरती पर आकर बहती है , यह प्राकृतिक दृश्य मनमोहन होता , इस प्रकार नदियां प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ाती हैं।
• नदी के जल का उपयोग बिजली बनाने के लिए किया जाता है।
• नदी के जल से पीने का पानी प्राप्त होता है, पानी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जल के बिना जीवन असंभव है।
•नदी के जल से विभिन्न कार्य किए जाते है जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बर्तन धोने, कपड़े धोने के लिए नदी के स्वच्छ जल ना उपयोग करते हैं।
• वन्य प्राणी नदी के जल से अपनी प्यास बुझाते हैं।