Hindi, asked by Monikashaw6224, 8 months ago

Nadi tat par ak sham in Hindi essay

Answers

Answered by Priatouri
3

कल शाम में और मेरी सहेली गंगा नदी के तट पर गए।  बैठकर हमने अपने आसपास के सुंदर नजारे को देखा । एक तरफ कई सारे लोग स्नान कर रहे थे तो दूसरी तरफ कुछ पंडे लोग गंगा मैया की आरती कर रहे थे । कुछ लोग मंदिर के बाहर जोर जोर से घंटियां बजा रहे थे । सूर्यास्त का यह नजारा काफी सुंदर लग रहा था । गंगा किनारे हवा धीरे-धीरे ठंडी होती जा रही थी और जल शीतल होने लगा था । आसपास के नजारे को देखकर लग रहा था मानो हम किसी बाजार में आ गए हैं और सड़क खिलौने साजो श्रृंगार के सामान और खाने-पीने की से भरी हुई थी । यह नजारा हमें इतना आकर्षक लगा कि हमारा मन हुआ कि हम प्रत्येक रविवार अपनी शाम गंगा नदी के तट पर बिताएं।

Similar questions