नए इलाके में कविता के माध्यम से कवि क्या संदेश देना चाहता है
Answers
नए इलाके कविता अरुण कमल द्वारा रचित एक कविता है।
‘नए इलाके’ कविता में कवि इस बात को यह संदेश देना चाहता है कि जीवन में सब कुछ परिवर्तनशील है। कवि नए बसते हुए रास्ते में जाकर अक्सर रास्ता भूल जाता है क्योंकि वहां हर दिन कोई न कोई नया मकान बन जाता है। कवि का आशय इस बात पर जोर देना है कि यह जीवन निरंतर परिवर्तनशील है।
आज जो है क्या पता कल वह नहीं हो। आज जो हमारी निशानियां है हो सकता है कल वह मिट जाए और हम उन्हें ढूंढते रह जाएं। कवि के साथ भी ऐसा ही होता है वो किसी जगह से जाता है और कुछ दिन बाद उस क्षेत्र से पुनः गुजरता है तो पाता है कि जो निशानियां वो छोड़ गया था, वह निशानियां मिट चुकी हैं।
जिंदगियों के सारे में अपनी मंजिल की ओर जाना चाहता था वह निशानियां भी मिट चुकी हैं। इसलिए हर पल बदलने वाले क्षेत्र में उसकी यादें उसे धोखा दे जाती हैं। जहाँ वो जाना चाहता है, वह दो कदम आगे चला जाता है और उसे हर घर का दरवाजा खटखटा कर यही पूछना पड़ता है कि यह वही घर है जहां उसे जाना था उसे उम्मीद होती है कि कोई उन्हें पहचान कर पुकार लेगा कि हां यही तुम्हारी मंजिल है।