Hindi, asked by mayankthakurmt433, 11 months ago

नए इलाकों में कविता में कवि ने शहरों की किस विडंबना की ओर संकेत किया है​

Answers

Answered by bhatiamona
18

नए इलाकों में कविता में कवि ने शहरों रोज बस रहे नए मोहल्लों से परेशान है|  कवि रास्ता भटक गया था। लेकिन कोई उसकी मदद को नहीं आ रहा था ।

कवि कहते है , एक ही दिन में नई चीजें पुरानी सी लगने लगती हैं। विकास के चलते मनुष्यों का प्रेमभाव भी समाप्त हो गया है। किसी के पास किसी के लिए भी कोई समय नहीं है| सब अपने-अपने कामों में बहुत व्यस्त है | किसी को किसी से कोई लेना-देना नहीं है , कोई किसी की मदद नहीं करता |  इस परिवर्तनशील समाज में मनुष्य भी मतलबी  हो गए हैं।

Similar questions