Political Science, asked by deepcandyadev, 3 months ago

नए राष्ट्र की कौन-कौन सी चुनौतियां थी

Answers

Answered by tasnimpathan63
21

Answer:

भारत में आजादी और बंटवारे के बाद सबसे बड़ी और सबसे पहली चुनौती एकता और अखंडता की चुनौती थी । क्योंकि भारत में बहुत सारे धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र के लोग रहते हैं । इनके बीच एकता और अखंडता बनाना किसी चुनौती से कम नहीं था । धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र के आधार पर देश के बंटवारे की मांग पैदा होने लगी । इसलिए यह चुनौती अभी भी बनी हुई थी ।

दूसरी चुनौती थी । लोकतंत्र को कैसे स्थापित किया जाए, क्योंकि भारत में लोगों को लोकतंत्र का मतलब ही नहीं पता था कि लोकतंत्र आखिर कहते किसे हैं ? घर-घर जाकर लोगों को लोकतंत्र का मतलब समझाना था । क्योंकि लोग तो राजा महाराजाओं को ही अपना सब कुछ थे । ऐसे में लोगों को लोकतंत्र का मतलब समझाना बहुत मुश्किल था । मतदाता सूची बनानी थी । चुनाव क्षेत्रों का सीमांकन भी करना था और इस तरीके से लंबी तैयारी के बाद पहले चुनाव सन 1952 में हुए । इसलिए चुनाव करवाना और लोकतंत्र अपनाना किसी चुनौती से कम नहीं था ।

Explanation:

please marks me as brainlist

Answered by priyacnat
0

उत्तर:

स्वतंत्रता और विभाजन के बाद एकता और अखंडता की चुनौती भारत की सबसे बड़ी और पहली चुनौती थी। भारत धर्मों, जातियों, भाषाओं और क्षेत्रों का एक पिघलने वाला बर्तन है।

उनके बीच एकता और अखंडता बनाना कोई आसान काम नहीं था। धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र के आधार पर देश के बंटवारे की मांग उठने लगी। तो चुनौती अभी भी थी।

एक और बाधा थी। लोकतंत्र की स्थापना कैसे हो जब भारत में लोग यह भी नहीं समझते कि लोकतंत्र क्या है? लोगों को घर-घर जाकर समझाना पड़ा कि लोकतंत्र क्या है। क्योंकि प्रजा ही राजा-महाराजाओं की सब कुछ थी। ऐसे में लोगों को लोकतंत्र का मतलब समझाना बेहद मुश्किल था। वोटर लिस्ट बनानी थी।

निर्वाचन क्षेत्रों का सीमांकन भी पूरा किया जाना था, और व्यापक तैयारी के बाद 1952 में पहला चुनाव हुआ। नतीजतन, चुनाव कराना और लोकतंत्र को लागू करना कोई आसान काम नहीं था।

नए राष्ट्र के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://brainly.in/question/14054257

राष्ट्रीय एकता के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://brainly.in/question/1065025

#SPJ3

Similar questions