Hindi, asked by sowmya73075, 10 months ago

नए शोरूम nokio के उद्घाटन का विज्ञापन तैयार कीजिए​

Answers

Answered by faizanbhai641
2

Answer:

नोकिया के लाइसेंस से फोन बनाने वाली कंपनी एचडीएमडी ग्लोबल हाल ही में Nokia 5310 का कमिंग सून टीजर जारी किया था, वहीं अब कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग तारीख का एलान कर दिया है। बता दें कि इस फोन को इसी साल मार्च में Nokia 8.3 5G, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 के साथ ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया गया था।

कंपनी ने Nokia 5310 का एक नया टीजर जारी किया है जिसमें कंपनी ने कहा है कि अगले पांच दिनों में फोन की लॉन्चिंग होगी यानी नोकिया 5310 फोन को 16 जून को भारत में पेश किया जाएगा। बता दें कि यह फोन पुराने क्लासिक फोन Nokia 5310 Xpress Music का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे 2007 में पेश किया गया था।

नोकिया मोबाइल इंडिया ने ट्वीट करते हुए #NeverMissABeat और #Nokia5310 हैशटैग का इस्तेमाल किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी डिजाइन है। नोकिया मोबाइल इंडिया की वेबसाइट पर साइनअप मी का भी ऑप्शन आ रहा है।

Nokia 5310 की स्पेसिफिकेशन

Nokia 5310 में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले है और फोन का वजन 88.2 ग्राम है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक MT6260A प्रोसेसर है। फोन में 8 एमबी रैम के साथ 16एमबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

नोकिया 5310 में VGA कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1200mAh की बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 3.0 मिलेगा। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा। यह फोन व्हाइट रेड और ब्लैक रेड कलर वेरियंट में मिलेगा।

Answered by raashieawatade25
1

I have subscribed to your channel check it

Similar questions