Hindi, asked by sagniksankari1, 2 months ago

नए विद्यालय के बारे में बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए.
The first answer will be marked as Brainliest.
Short Letter.

Answers

Answered by MissShizuka56
7

Answer:

अपने विद्यालय की विशेषता बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए

मेरे विद्यालय का प्रांगण बहुत बड़ा है । यहां की प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय अत्यंत समृद्ध है । हमारे विद्यालय की प्रयोगशाला आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त हैं । ... आशा करती हूं कि तुम शिमला आओ मैं तुम्हें शिमला और अपना विद्यालय दिखाऊंगी

Explanation:

hope it's helpful

Answered by Anonymous
3

Answer:

दिनांक…………………..

प्रिय सखी मारिया,

सप्रेम नमस्ते।

तुम्हारा प्रेम भरा पत्र मिला। तुमने मेरे स्कूल के बारे में जानना इच्छा व्यक्त की है। मैं अपने इस पत्र में अपने स्कूल की विशेषताएँ लिख रही हूँ।

मेरा विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर संपूर्ण देश में सुविख्यात है। यह विद्यालय बहुत पुराना है। इसकी अनेक शाखाएँ पूरे देश में फैली हुई हैं। हमारा स्कूल अपने उच्च शैक्षणिक स्तर एवं अनुशासन के लिए प्रसिद्ध है। इसका भवन अत्यंत भव्य है। हमारे स्कूल में छात्रावास की भी सुविधा है। हमारे स्कूल में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। यहाँ पर खेलकूद की पर्याप्त व्यवस्था है। यहाँ सभी प्रकार के खेल होते हैं।

मेरे स्कूल के सभी अध्यापक बहुत अच्छा पढ़ाते हैं। स्कूल के चारों तरफ हरियाली है। यहाँ का प्राकृतिक वातावरण सभी का मन मोह लेता है। तुम मेरा स्कूल अवश्य देखने आना। तुम्हें यहाँ आकर बहुत प्रसन्नता होगी।

शेष कुशल।

तुम्हारी सहेली,

दुर्गेश नंदिनी

Similar questions