Hindi, asked by khanw613352, 9 months ago

नए विद्यालय में अपने पुत्र का दाखिला दिलवाने गया अभिभावक और प्रधानाचार्य के मध्य हुए वार्तालाप का संवाद​

Answers

Answered by shishir303
65

नए विद्यालय में अपने पुत्र का दाखिला दिलवाने गये अभिभावक और प्रधानाचार्य के मध्य हुए वार्तालाप का संवाद​...

अभिभावक : नमस्ते! प्रधानाचार्य जी, क्या मैं अंदर आ सकता हूँ।

प्रधानाचार्य : नमस्ते! आइए, बैठिए।

अभिभावक : महोदय, मुझे अपने पुत्र के दाखिले के संबंध में आपसे बात करनी है।

प्रधानाचार्य : कहिए, आप अपने पुत्र का कौन सी कक्षा में दाखिला चाहते हैं। आपके पुत्र कितने वर्ष का है।

अभिभावक : महोदय, मेरा पुत्र 6 वर्ष का है। मैं उसे पहली कक्षा में दाखिला कराने के लिए आया हूँ। आप मुझे विद्यालय में दाखिले का फॉर्म दे दें और सारी अन्य बातें विस्तार से बता दें।

प्रधानाचार्य : जरूर, यह लीजिए फॉर्म और यह लीजिए विद्यालय की परिचायिका, जिसमें विद्यालय के सारे नियम और शर्तें लिखी हुई हैं।

अभिभावक : और विद्यालय का शुल्क?

प्रधानचार्य : फॉर्म में लिखी हुई है। आप उस राशि का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर फॉर्म रे संलग्न कर दें और फॉर्म को अच्छी तरह भरकर आप 10 तारीख तक जमा करा सकते हैं।

अभिभावक : बहुत-बहुत धन्यवाद महोदय? मैं कल ही फॉर्म भर और डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर ले कर आता हूँ।

प्रधानाचार्य : जी जरूर आपका स्वागत है।

अभिभावक : अच्छा नमस्ते श्रीमान!

प्रधानाचार्य : नमस्ते!

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

परीक्षा में कम अंक आने पर पिता और पुत्र का बीच संवाद

https://brainly.in/question/4288645

..........................................................................................................................................

बढ़ते मोबाइल चलन के दुष्परिणाम को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10862412

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions