नफरत से नफरत बढ़ती है और स्नेह से स्नेह बढ़ता है इस तथ्य से संबंधित अपने विचार लिखिए
Answers
Answered by
34
नफरत से नफरत बढ़ती है और स्नेह से स्नेह बढ़ता है यह वाक्य सत्य है , इस वाक्य में मेरे विचार इस प्रकार है :
नफरत से नफरत बढ़ती है और स्नेह से स्नेह बढ़ता है , जब किसी के साथ प्रेम भावना रखते है, उसके साथ स्नेह करते है तब स्नेह और बढ़ता है| आपसी के रिश्ते और भी मजबूत बनते है| सब के स्नेह करने वाले व्यक्तियों को बदले स्नेह ही मिलता है|
नफरत करने से नफरत ही मिलती है| सब से नफरत करने वाले व्यक्तियों को बदले में नफरत ही मिलती है| नफरत करने वाला मनुष्य किसी के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं करता है| वह हमेशा सबसे लड़ाई-झगड़ा करता है और बदले में नफरत पाता है|
हमें जीवन में सबके साथ स्नेह के साथ रहना चाहिए | आपस में प्यार भावना रखनी चाहिए | नफरत जैसी भावना को खत्म करना चाहिए| स्नेह के साथ रहना जीवन का आधार है|
Answered by
0
Answer:
hame kisi se nafrat q nhi karni chahiye
Similar questions