Hindi, asked by sathwikgiddi, 8 months ago

नफ़रत का हम तोड़ कुहासा, अमृत रस सरसायेगे । ‘अमृत’ शब्द का तद्भव रूप पहचानिए ।

A.
अमा

B.
अमरत

C.
अमिय

D.
आम्र

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है...

अमिय

स्पष्टीकरण:

अमृत का तद्भव रूप अमिय या अमी होता है।

हालाँकि कुछेक ग्रामीण अंचलों में ग्रामीण लोग ‘अमरत’ को भी ‘अमृत’ की जगह बोल देते हैं, लेकिन ‘अमृत’ का प्रचलित तद्भव रूप ‘अमिय’ या ‘अमी’ ही होता है।

‘आम्र’ एक तद्भव रूप नही है, बल्कि ये ‘आम’ का तत्सम रूप है।

‘अमा’ सामान्य तौर पर प्रचलित शब्द नही है, ना ही ये किसी शब्द का तद्भव या तत्सम रूप है।

तद्भव रूप वे शब्द होते हैं, जो संस्कृत से हिंदी में आए तो हैं, लेकिन अपने ज्यों के त्यों रूप में नहीं बल्कि अपभ्रंश के रूप में हिंदी में सम्मिलित हुए हैं। ऐसे शब्दों को तद्भव रूप कहा जाता है। जैसे कि...  

आश्चर्य ► अचरज  

नासिका ► नाक  

आश्रय ► आसरा  

कुपुत्र ► कपूत  

ग्राहक ► गाहक  

जिह्वा ► जीभ  

दीप ► दीया  

निंद्रा ► नींद  

पश्चाताप ► पछतावा  

पक्षी ► पंछी  

भिक्षा ► भीख

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

करण और कर्म का तदभव रूप क्या होता है

https://brainly.in/question/6250665

═══════════════════════════════════════════

निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए—

उद्रदाह, अंगुली, ओठ, उचारन, कबूतर, कान, काजल, किशन, कुँवारा, करम, कोयल, कपूर, कन्धा, कलेस

https://brainly.in/question/15935056

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by karandenishikant84
0

Answer:

option 3 is your answer

Similar questions