History, asked by divyansh9879, 6 hours ago

Nagar ganvo se bhin kese the

Answers

Answered by vishwa11747
1

Answer:

गाँव, कस्बा तथा नगर एक दूसरे से निम्न प्रकार से प्रकार भिन्न हैं‌:  

गाँव :  

जिस भौगोलिक क्षेत्र में जीवन कृषि पर आधारित होता है, जहां प्राथमिक संबंधों की भरमार होती है तथा जहां कम जनसंख्या के साथ सरलता होती है उसे गांव कहते हैं।

कस्बा :  

कस्बे को नगर का छोटा रूप कहा जाता है। जो क्षेत्र गांव से तो बड़ा होता है पंरतु नगर से छोटा होता है ,उसे कस्बे का नाम दिया जाता है।  

नगर :  

नगर वह भौगोलिक क्षेत्र होता है जहां लोग कृषि के स्थान पर और हजारों प्रकार के कार्य करते हैं । जहां द्वितीयक संबंधों की भरमार होती है तथा जहां अधिक जनसंख्या के साथ जटिल संबंध पाए जाते हैं।

इस प्रकार गांव, कस्बा तथा नगर एक दूसरे से भौगोलिक क्षेत्र, जनसंख्या ,जनसंख्या घनत्व , संबंधों , पेशों , गतिशीलता इत्यादि के आधार पर एक दूसरे से भिन्न होते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

सामाजिक व्यवस्था का क्या अर्थ है तथा इसे कैसे बनाए रखा जा सकता है?  

brainly.in/question/11842053

 

सत्ता क्या है तथा यह प्रभुता तथा कानून से कैसे संबंधित है?

Explanation:

Similar questions