Sociology, asked by sanatan44, 1 year ago

nagar ki sankalpana ka paribhasha dijiye aur bharat me mahanagaron ki vriddhi evam swarup ki charcha kijiye.​

Answers

Answered by Anonymous
1

Bharat swach dash baneyiaa

Answered by ItZzMissKhushi
1

Answer:

वर्ष 1991 की जनगणना के अनुसार भारत में कुल जनसंख्या की 26 प्रतिशत आबादी अर्थात 21.70 करोड़ जनसंख्या नगरों में निवास करती है। अगर हम सिर्फ पिछले 40 वर्षों की स्थिति पर गौर करें तो पाते हैं कि उस समय कुल जनसंख्या के 12 प्रतिशत लोग ही शहरों में निवास करते थे। लेकिन स्वतन्त्रता के बाद जैसे-जैसे आर्थिक एवं औद्योगिक विकास की गति तीव्र हुई, वैसे-वैसे नगरों की संख्या तथा उनमें निवास करने वाली जनसंख्या दोनों में वृद्धि हुई, जो सारणी-1 से स्पष्ट है।

जहाँ तक भारत में नगरीय जनसंख्या के प्रतिशत का प्रश्न है, यह निश्चित रूप से माना जा सकता है कि यह विकसित देशों की तुलना में काफी कम है, लेकिन अगर नगरों में निवास करने वाली कुल जनसंख्या पर दृष्टिपात करें तो हम पाते हैं कि यह संख्या कई विकसित देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक है।

Explanation:

Similar questions