Nagar kitne parkar ke hote h
Answers
Answer:
nagar ke prakar;नगरों को विभिन्न श्रेणियों मे विभाजित करना एक दुरूह कार्य है क्योंकि एक नगर किसी एक कारण से स्थापित नही होता बल्कि अनेके ऐसे महत्वपूर्ण सहयोगी कारक होते है जो नगर को बनाने और बसाने मे सहायक होते है। उदाहरण के लिए रेगिस्तान में बड़ी जनसंख्या का जमाव और ठहराव नही हो सकता। वहाँ नगर स्थापित होना सरल कार्य नही है। इसके विपरीत एक ऐसे स्थान पर जनसंख्या बढ़ने लगें जहाँ की भूमि उपजाऊ हो, जल की सुविधा हो, उद्योग पनपने के अवसर हों ऐसे स्थान शीघ्र ही बड़े नगरों की श्रेणी में आ जाते है।कुछ ऐसे स्थान जो किसी चीज के लिए प्रसिद्ध हो जाते है वे अपनी विशेषताओं के द्वारा छोटे नगर बन जाते है किन्तु महानगर नही बन पाते। जैसे प्रयाग, मथुरा, अजमेर, नैनीताल, समूरी इत्यादि। इस तरह नगरों के प्रकारों के निर्धारण की दृष्टि से जनसंख्या, क्षेत्र की जलवायु और परिस्थितिकीय विशेषताओं पर ध्यान रखना आवश्यक है। अनेक विद्वानों ने नगरों को अलग-अलग आधारों पर विभाजित करने का प्रयास किया है।