Nagar Nigam ke Swasthya Adhikari ko khane Peene ki Vastu Mein milawat ke baare mein batate Huye Shikayat Patra likhiye
Answers
A/२३, कैलाश नगर ,
प्रीत विहार,
नई दिल्ली -११००११
दिनांक -१६/११/२०१८
सेवा में ,
स्वास्थ्य अधिकारी
नगर निगम
नई दिल्ली
विषय : खाने पिने की वस्तु में मिलावट
श्रीमान,
मै शुभम जोशी प्रीत विहार का रहने वाला हूँ । वर्तमान कुछ दिनों से यहाँ के लोगो का स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन ख़राब होता जा रहा है । अधिक जांच करने पर मुझे पता चला की इसका मुख्य कारण यहाँ के खाने पिने की वस्तुओ मै की जाने वाली मिलावट है । इस कारण से लोगो का स्वास्थ्य बहुत ख़राब हो चूका है तथा वे बिभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है जैसे दस्त , बुखार, कमजोरी । इस कारण मै आपसे निवेदन करना चाहूंगा की आप इसकी कड़ी जांच कीजिये तथा इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाये ।
आशा है मेरा सुझाव आपको पसंद आया होगा तथा आप इसे ध्यान में रखकर आप कार्य करेंगे।
भवदीय
सुभम जोशी
RF 65/35
D ब्लॉक,
जनकपुरी,
नई दिल्ली 110085,
21.09.2019
सेवा मे,
स्वास्थ्य अधिकारी जी,
नगर निगम,
नई दिल्ली 110085,
विषय: खाने पीने की वस्तुओं में मिलावट I
श्रीमान जी,
मैं रिया चौधरी दिल्ली के जनकपुरी इलाके की रहने वाली हूं I वर्तमान दिनों में यहां पर कुछ लोगों का स्वास्थ्य बहुत अधिक खराब होता जा रहा है I जिस कारण मैंने कुछ जांच पड़ताल की और पाया कि खाने की वस्तु में मिलावट के कारण इन लोगों को स्वास्थ्य खराब हो रहा है I खाने की प्रत्येक वस्तु में हम मिलावट पा रहे हैं जैसे कि में चावलों में बारीक प्लास्टिक के दाने, दाल में कंकड़ इत्यादि मिलाए जा रहे हैं I इसे कितना भी साफ करने पर थोड़ा बहुत इसमें रही जाता है I जिस वजह से लोगों का स्वास्थ्य बहुत खराब हो रहा है I लोग इन दिनों खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे हैं जैसे कि उल्टी, बुखार, कमजोरी आदि I अंततः में आपसे निवेदन करती हूँ की आप यह आकर दुकानदारों द्वारा बेचे जाने वाली वस्तुओं की जांच करे और हमारे इलाके के लोगो के स्वस्थ्य की सुरक्षा करे I
धन्यवाद