Hindi, asked by amanmishra7, 1 year ago

Nagar Nigam Kisi Din Aap Ke chatre ki Sadak Ki Khudai Karega Rashtra band hone ke kaaran Suchna likhiye

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

मथुरा नगर निगम की टीम ने बुधवार को जब अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क खोदी तो एक ऐसा नाला निकला, जो शहर की 40 कॉलोनियों के पानी की निकासी कर सकता है।

दरअसल, इस नाले को बंद कर दिया गया था। अतिक्रमण हटाते वक्त स्थानीय लोगों ने हल्ला भी मचाया। कुछ लोग टीम से भिड़ गए, लेकिन पुलिस पहुंची तो मामला शांत हो गया।

बुधवार सुबह बीएसए कॉलेज नाले की सफाई की जा रही थी। इसी दौरान पता चला कि करीब पांच सौ मीटर नाले को दबाकर उस पर सड़क बना दी गई है। यह नाला रीजेंसी गार्डन से दूर हटकर निकाल दिया गया है।

Similar questions