Hindi, asked by kumarthakurshivam680, 4 months ago

nagar nigam ko ek patr likhiye jisme naliyon ki safai evam kitnasak dabaiyo ke chhirkab ka sujhav ho​

Answers

Answered by umangbatra09
0

Answer:

सेवा में,

श्रीमान नगर प्रबंधक/ नगर आयुक्त/ कार्यपालक अधिकारी,

XYZ नगर निगम.

XYZ.

विषय: मोहल्ले में सफाई के संबंध में।

महोदय,

हम वार्ड 10 के स्टेशन रोड के निवासिगण, इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले में सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था की ओर खींचना चाहते हैं। हमारे इलाके में सफाई की स्थिति बेहद खराब है। सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर जमा हैं। मेहतर या सफाई कर्मी कभी-कभार ही आते हैं। हर जगह नालियां बंद हैं जिसकी बदौलत गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है फिर उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। इससे बुखार, मलेरिया आदि बीमारियाँ होने का खतरा बना हुआ है।

कूड़ा-कचरा के उठाव ना होने के कारण सड़कों पर बदबू आती है। दूषित और दुर्गन्धपूर्ण वातावरण के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। आजकल प्रधान मंत्री का स्वच्छ भारत अभियान अतिरिक्त रूप से हो रहा है लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है।

अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे इलाके का निरीक्षण कर नियमित सफाई की व्यवस्था के लिए उचित कार्यवाही करें।

धन्यवाद,

निवासीगण,

स्टेशन रोड

वार्ड 10

शहर

राज्य

दिनांक: xyz

Similar questions
Math, 10 months ago