Hindi, asked by SANKALP7292, 8 months ago

Nagar nigam ko swacchta ke liye dhanyawad patra

Answers

Answered by farahabidkhan5
0

Answer:

नगर निगम सेनेटरी इंस्पेक्टर एसो. की बैठक प्रधान अमर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी ने स्वच्छता एप डाउनलोड करने का टारगेट पूरा होने पर शहरवासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोकल बॉडीज मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, निगम कमिश्नर सोनाली गिरि और हेल्थ अफसर डा. राजू चौहान ने दिन रात मेहनत करके इस मुहिम को सिरे चढ़ाया है। इस दौरान सभी ने पंजाब सरकार से अनुरोध किया कि एप डाउनलोड करवाने के लिए अहम भूमिका निभाने वाले सेहत अफसर को प्रशंसा पत्र दिया जाना चाहिए। इस मौके विजय शर्मा, सतनाम सिंह, विजय गिल, राकेश मरवाहा, मनिंदर बावा, संजीव दीवान, हरजिंदर सिंह वरपाल, अनिल डोगरा, ब्रह्मदास, रविंदर कुमार आदि मौजूद थे।

Similar questions