Hindi, asked by Krishna9898, 7 months ago

नगर के स्वास्थ्य अधिकारियों को सफ़ही व्यवस्था में लापरवाही शिकायत करते हुए पत्र लिखे
Please send the answer fast
and no writing I can't do or writing rubbish things for points
If you answer I'll mark you as brainliest​

Answers

Answered by educationtech
2

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,

भुवनेश्वर महानगर निगम,

भुवनेश्वर-21

विषय-मोहल्ले की सफ़ाई लिए पत्र

महोदय,

मैं आपका ध्यान हरेकृष्ण पुर बस्ती में चारों ओर फैली गंदगी की ओर दिलाना चाहता हूँ। यहाँ की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गलियों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ रहता

है। जिसके कारण मच्छर पैदा होते हैं। कूड़े तथा गंदे पानी के कारण लोगों का जीना कठिन हो गया है।

अतः आप से अनुरोध है कि आप यहाँ की सफ़ाई करवाने का उचित प्रबंध करें।

भवदीय,

सुरेश कुमार

हरेकृष्णपुरबस्ती,

निलाद्री विहार,

भुवनेश्वर।

Answered by dcharan1150
0

पत्र लिखन कीजिए।

Explanation:

सेवा में,

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी महोदय

गोला बाजार, सम्बलपुर-29

महाशय

मेँ गोला बाजार में रहने वाले सभी निवासियों के तरफ से मोहल्ले की सफाई के लिए आप से अनुरोध कर रहा हूँ। पिछले कुछ दिन से लॉक डाउन के चलते मोहल्ले की सफाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है।

कडे दानों में कचरे भर चुके है और अब कचरा डालने के लिए कोई भी जगह नहीं बची हुई है। रस्तों पर कचरा फैलता जा रहा है और बीमारियाँ और मच्छरों की तादाद भी बढ़ता जा रहा है जिससे और बीमारियाँ बढ्ने की संभावना है। इसलिए आपसे सविनय निवेदन की हमारे मोहल्ले की सफाई के लिए कुछ निर्धारित करें।

भवदीय,

सुरेश कुमार

गोल बाजार, सम्बलपुर 29

Similar questions